जयपुर। पौंड्रिक पार्क में पार्किंग निर्माण मामले पर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ और ग्रेटर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट के बयानों पर हवामहल विधायक और मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने पलटवार किया है। जोशी ने कहा कि पौंड्रिक पार्क में पार्किंग निर्माण मामले में माननीय उच्च न्यायालय का फैसला पार्किंग बनाने के पक्ष में आने के बावजूद केंद्र सरकार के दखल से पार्किंग निर्माण कार्य रुकवाने की धमकी बीजेपी और उनके नेताओं की फासिस्टवादी सोच का परिचायक है। बीजेपी नेताओं की फासीवादी सोच की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जयपुर जैसे विश्व विख्यात शहर का सांसद इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण बयान दें। मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ से तो अतार्किक, अपरिपक्व तथा हास्यास्पद बातों की उम्मीद की जा सकती है लेकिन जयपुर शहर का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करने वाले सांसद के श्री मुख से इस तरह का बयान आना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके लिए सांसद महोदय को सार्वजनिक रूप से माफी मांगकर खेद प्रकट करना चाहिए।
जोशी ने कहा कि अगर बीजेपी नेताओं को इतना ही गुरूर है कि कोर्ट का फैसला पौंड्रिक पार्क में पार्किंग बनाने के पक्ष में आने के बावजूद केंद्र सरकार के दखल से पार्किंग का निर्माण कार्य रुकवाने की ताकत रखते हैं तो कोर्ट से अपनी पिटीशन वापस ले लें, बेमतलब कोर्ट का समय क्यों खराब कर रहे हैं। जोशी ने स्पष्ट किया कि पौंड्रिक पार्क में भविष्य की आवश्यकताओं के मद्देनजर पार्किंग सहित अन्य विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है। हेरिटेज के मूल स्वरूप से कतई छेड़छाड़ नहीं होगी। इसके बावजूद मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वो हमें शिरोधार्य होगा। मुख्य सचेतक ने कहा कि पौंड्रिक पार्क सहित संपूर्ण हवामहल विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं वे नियमानुसार हो रहे हैं और उनमें कार्य की गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जा रहा है। जोशी ने कहा कि विकास कार्य कराए जाने के दौरान अगर कहीं भी हेरिटेज से छेड़छाड़, नियमों की अनदेखी या कार्य की गुणवत्ता से समझौता होता नजर आए तो हमारे ध्यान में लाएं। ऐसी बातों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन सिर्फ थोथी राजनीति करने के लिए नॉन इश्यूज को इश्यूज बनाकर विकास कार्यों में अनावश्यक रोड़ा नहीं अटकाएं।