उदयपुर। जिले के दो थाना क्षेत्रों में गत दिनों तीन स्थानों पर एटीएम से राशि लूटने का प्रयास करने के मामले में सुखेर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी अभी फरार है, जबकि चौथे की इन लोगों ने अमृतसर में हत्या कर दी थी।
राजस्थान में सोमवार को कोरोना से 12 लोगों की और मौत हो गई है। इनमें जयपुर में दो, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, सीकर, उदयपुर में एक- एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 1760 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में सोमवार को 1960 और रोगी मिले हैं।
जयपुर के वैशाली नगर थाने में दुष्कर्म पीड़िता के आत्मदाह करने की घटना को लेकर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने थाना प्रभारी संजय गोदारा को निलंबित कर दिया।
पश्चिमी विक्षोभ और हिमालय से आ रही सर्द हवाओं ने एकबार फिर ठण्डक का अहसास करवा दिया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। सर्द हवा चलने से दिन में भी ठिठुरन बढ़ गई। शाम ढलने के साथ ही सर्द हवा के कारण लोग घरों में कैद हो गए। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है।