हाईकोर्ट ने वकीलों को निर्देश दिए हैं कि जजों को माई लॉर्ड, लॉर्डशिप जैसे शब्दों से सम्बोधित नहीं करें। इस बारे में हाईकोर्ट प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के नये भवन का उद्घाटन किया। कोविंद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बटन दबाकर नये भवन का उद्घाटन किया।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 123 नये मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हजार 785 हो गयी, जबकि 5 संक्रमितों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 435 हो गयी है।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण फिर अपने तेवर दिखाने लगा है। गुरुवार को 327 नए संक्रमित हैं। इस महीने में सौ से कम एक बार भी नए रोगी नहीं आए हैं। 11 मार्च से कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। लगातार छह दिन दो सौ पार और अब दो दिन से तीन सौ पार नए रोगी आ रहे हैं। संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ा है। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा राजस्थान पर फिर से मंडराता दिख रहा है।