बाड़मेर। प्रदेश में चल रहे राजनैतिक घमासान दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायक वीडियो के जरिए अपना पक्ष रख रहे हैं तो दूसरी और सचिन पायलट की ओर से बाड़मेर के गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने कमान संभाल रखी है। उनके द्वारा सचिन पायलट के समर्थन में कई बार वीडियो के माध्यम से अपनी बात रखी।
गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा जारी बयान जिसमें उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के खेमे के 3 विधायक हमारे सम्पर्क में हैं और 48 घण्टों के अंदर वे हमारे पास लौट आएंगे। उसका जवाब देते हुए विधायक चौधरी ने जारी वीडियो के माध्यम से कहा कि अशोक गहलोत की बाड़ाबंदी में 10 से 15 विधायक उनके सम्पर्क में है। बाड़ाबंदी खत्म होते ही ये विधायक हमारे पास लौट आएंगे। चौधरी ने कहा कि पायलट खेमे के सारे विधायक एक साथ और एकजुट है।
असंतोष का माहौल्ल
विधायक चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत खेमे में असंतोष का माहौल है, करीब 15 विधायक हमारे सम्पर्क में है। बाड़ाबंदी खत्म होते ही वे विधायक पायलट गुट में शामिल हो जाएंगे। हेमाराम चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट खेमे के हम सभी विधायक एकजुट है। कोई भी इधर-उधर नहीं होगा, चाहे भले कोई कितना भी प्रयास कर लें।