राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार जोधपुर आ रहे रामनाथ कोविंद के जोधपुर दौरे को देखते हुए तमाम गुप्तचर एजेंसियां भी पूरी तरह से सक्रिय और मुस्तैद हो गई है। जोधपुर के सर्किट हाउस को सुरक्षा के घेरे में लेने के साथ हाईकोर्ट व एम्स भवन में भी सादे वस्त्रों में सुरक्षाकर्मी नजर रखे हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन और पार्टी की विचारधारा पर चलने की सीख दी। उन्होंने कहा कि भाजपा का गठन गरीब की सेवा और राष्ट्रीय विचारधारा को मजबूत करने को हुआ था।
जिले के ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला का घर से अपहरण करने के बाद उससे दुष्कर्म करने का मामला पुलिस ने शुक्रवार रात को दर्ज किया। इधर पीड़िता का शनिवार सुबह मेडिकल करवाया गया है।