जयपुर। पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया। ट्रेन काफी देर तक दौसा स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्री परेशान होते रहे। दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को रवाना किया गया है। बता दें कि यह ट्रेन जम्मू से अजमेर तक जाती है।
प्रदेश में कोरोना का कहर हालांकि कुछ हद तक कम हुआ है, लेकिन राज्य में अब इससे मरने वालों का आंकड़ा 2400 हो गया है। अभी भी आधा दर्जन जिले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण की रफ्तार तेज है। राज्य में शनिवार को 2076 नए मरीज सामने आए, जबकि 20 की मौत हो गई। इन नए मरीजों में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, कोटा और उदयपुर ऐसे जिले है, जिनमें नए मरीजों की संख्या 100 के पार है।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली व भ्रामक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ एटीएस, एसओजी एवं साइबर विंग लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बार एसओजी की टीम ने ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने कोविड-19 को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट अपलोड की थी। एसओजी की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
पुरानी टोंक क्षेत्र में दो युवकों के बीच हुई कहासुनी व मारपीट के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। संघपुरा से लेकर बाबरों चौक व संघपुरा से जाटापाड़ा जाने वाले मार्ग पर जमकर पथराव हुआ।
होटल फेयरमाउंट में सोमवार को विधायक योग और कसरत करने के बाद नाश्ते की टेबल पर राजनीतिक गुफ्तगू करते नजर आए, वहीं सीएम अशोक गहलोत ने भी कई वरिष्ठ नेताओं के साथ लंबी चर्चा की। नाश्ते के दौरान विधायकों की नजर हाईकोर्ट की सुनवाई पर रही। विधायक नाश्ते की टेबल पर भी टीवी स्क्रीन के जरिए अपडेट लेते हुए नजर आए।
शहर में बढ़ रहें डेंगू व अन्य घातक बीमारियों के प्रकोप के रोकथाम की मांग को लेकर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी के नेतृत्व में पार्टी का शिष्टमंडल कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल, चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,...