राज्य के कुछ हिस्सों में बीती रात शीतलहर चलने से हाड कंपाने वाली सर्दी की शुरुआत हो गई है। माउण्ट आबू में रात का तापमान माइनस 0.4 डिग्री दर्ज किया गया जो प्रदेश का इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। शेखावाटी अंचल के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने से जनजीवन प्रभावित रहा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने गुड़ गवर्नेंस की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। सभी मंत्री जिलों की तहसील, गांवों में जाकर सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति का निरीक्षण करेंगे और रात्रि विश्राम कर सरकार को रिपोर्ट देंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों सहित विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उपमुख्यसचेतक के वेतन भत्तों और पूर्व विधायकों की पेंशन व अन्य देय भत्तों में बढ़ोतरी कर दी गई है।
जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त टी. रविकांत ने उप-विभाजन एवं पुनर्गठन की ऑनलाइन सेवाएं वेबसाइट लॉन्च की। उन्होंने कहा कि लोगो को पारदर्शिता के साथ आसान एवं सरल प्रक्रिया के तहत लोगों को कम से कम जेडीए आने की आवश्यकता पड़े, इस तरह की सेवाएं देना जेडीए की पहली प्राथमिकता है।