जयपुर। कांग्रेस के संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को अपने जयपुर दौरे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से कई राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। वेणुगोपाल और गहलोत के बीच केरल चुनावों और राजस्थान के कई महत्वपूर्ण विषयों को संसद में उठाने पर भी बात हुई। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी की ताजपोशी के लिए राजस्थान में संभावित स्थान तलाशने पर भी इन नेताओं के बीच चर्चा हुई। राज्यसभा सांसद वेणुगोपाल मंगलवार देर शाम जयपुर पहुंचे थे। होटल मेरिएट में रुकने के बाद बुधवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने होटल में पहुंचकर उनका स्वागत किया। कुछ विधायकों ने भी उनसे मुलाकात की।
उसके बाद वेणुगोपाल डोटासरा के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचे। गहलोत और वेणुगोपाल के बीच हुई बैठक में यह चर्चा हुई कि अगले महीने के अंत तक राहुल गांधी की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी राजस्थान में हो सकती है, लिहाजा यहां स्थान और व्यवस्थाएं तय करने की जिम्मेदारी तय की गई। लम्बी चली बैठक में एआईसीसी सचिवों की नियुक्तियों से जुडेÞ मुद्दे के अलावा राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। दोनों में बैठक में राहुल गांधी के संभावित राजस्थान दौरे और उनकी तैयारियों को लेकर भी मंथन हुआ। कांग्रेस राजस्थान में एक बड़ा किसान सम्मेलन कराने की तैयारी करते हुए राहुल गांधी को आमंत्रित करने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री आवास पर लंच के बाद वेणुगोपाल होटल पहुंचे तो उनसे मिलने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक राजनीतिक विषयों पर बातचीत हुई। इस दौरान डोटासरा भी मौजूद रहे। सभी कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद केसी वेणुगोपाल देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
कमेटी का काम जारी
कांग्रेस के संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद के.सी.वेणुगोपाल ने बुधवार को अपने जयपुर दौरे के दौरान कहा कि प्रदेश की समस्याओं को संसद में उठाकर केन्द्र सरकार पर समस्याओं के निदान का दबाव बनाया जाएगा। वेणुगोपाल ने बुधवार को होटल मेरिएट के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा है कि संसद सत्र शुरू हो रहा है और संसद में उठाए जाने वाले प्रदेश के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए जयपुर आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान से राज्यसभा सांसद हूं, इसलिए यहां की समस्याओं को उठाना मेरी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कई अफसरों से मुद्दों की जानकारी जुटाकर उन्हें संसद में रखूंगा, ताकि केन्द्र सरकार से उन समस्याओं का समाधान कराया जा सके। राजस्थान के सियासी मुद्दे पर बनाई कमेटी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस की बनाई गई कमेटी अपना काम कर रही है और अभी काम जारी है। उन्होंने राजस्थान दौरे के विशेष कारण के सवाल पर कहा कि राजस्थान आने का कोई राजनीतिक कारण नही है। केरल चुनाव को लेकर भी कोई विशेष चर्चा की कोई बात नहीं है।