जयपुर। राजस्थान में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही सोमवार को इसकी संख्या बढ़कर 3898 पहुंच गई, वहीं अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह 9 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 11, उदयपुर में 40, अजमेर में 6, कोटा में 3, चित्तौड़गढ़ में 5, जालोर में 4, करौली में 2, पाली में 5, राजसमंद में 4, टोंक में 2, डूंगरपुर और नागौर में 1-1 नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार कोरोना से अब तक राज्य में 108 लोगों की मौत हो गई है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 226, अलवर में 20, बांसवाड़ा में 66, बारां में 3, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 116, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 39, चित्तौड़गढ़ में 141, चुरू में 17, दौसा में 22, धौलपुर में 21, डूंगरपुर में 11, हनुमानगढ़ में 11, जयपुर में 1230, जैसलमेर में 35, जालोर में 12, झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 873, करौली में 7, कोटा में 253, नागौर में 123, पाली में 67, प्रतापगढ़ में 4, राजसमंद में 20, सवाई माधोपुर में 10, सिरोही में 4, सीकर में 9, टोंक में 142 और उदयपुर में 173 संक्रमित मरीज सामने आए है।
इसके अलावा इटली के 2 नागरिक, ईरान से एयरलिफ्ट कर जैसलमेर-जोधपुर आर्मी कैंप में लाए गए 61 भारतीय, दूसरे राज्यों के 2 नागरिक और बीएसफ के 42 जवानों में भी कोरोना संक्रमण मिला है। चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 1 लाख 66 हजार 424 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 3898 सैंपल पॉजिटिव, 1 लाख 58 हजार 830 सैंपल नेगेटिव आए हैं जबिक 3696 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। राज्य में अब तक 2253 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए हैं, जिनमें से 1993 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।