जयपुर। राजस्थान में कोरोना के सोमवार को 83 नए मामले सामने आए हैं और कोई मौत नहीं होने से राहत है। अब प्रदेश में 18 जिले यानि आधे से ज्यादा राजस्थान में कुल 139 ही कुल संक्रमित यानि एक्टिव केस बचे हैं। इन 18 जिलों में 20 से कम ही मरीज बचे हैं, इनमें भी 11 जिले ऐसे हैं जहां 10 से कम ही कुल एक्टिव केस बचे हैं। वहीं तीन जिलों चूरू, हनुमानगढ़ और सवाई माधोपुर में कोई संक्रमित नहीं बचा है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब 98.75 फीसदी हो गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना ने 3 लाख 19 हजार 626 लोगों को अपना शिकार बनाया है, इनमें से 3 लाख 15 हजार 635 लोग रिकवर हो चुके हैं। प्रदेशभर में कुल 1206 एक्टिव केस बचे हैं। सोमवार को जयपुर में 25 और जोधपुर में 12 संक्रमित सामने आए हैं। 15 जिलों में कोई नया रोगी नहीं है, शेष 16 जिलों में 7 या इससे कम ही नए केस आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 2785 लोग असमय काल का ग्रास बने हैं।
इन जिलों में 20 से कम बचे एक्टिव केस
अलवर में 19, बारां में 16, बाड़मेर में 13, भरतपुर में 7, बीकानेर में 5, बूंदी में 12, दौसा में 2, धौलपुर में 4, जैसलमेर में 10, जालौर में 1, झालावाड़ में 8, झुंझुनूं में 1, करौली में 1, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 5, सीकर में 15, सिरोही में 12, टोंक में 1 ही एक्टिव केस बचा।
किस जिलें में कितने नए रोगी
जयपुर में 25, जोधपुर में 12, गंगानगर-भीलवाड़ा में 7-7, उदयपुर में 6, कोटा में 4, नागौर-डूंगरपुर-सीकर में 3-3, अजमेर-अलवर-बांसवाड़ा-झालावाड़ में 2-2, झुंझुनूं-दौसा-बूंदी-बारां-पाली में 1-1, बाड़मेर-भरतपुर-चित्तौड़गढ़-जैसलमेर-जालोर-करौली-हनुमानगढ़-धौलपुर-प्रतापगढ़-राजसमंद-सिरोही-टोंक-सवाईमाधोपुर-चूरू-बीकानेर में कोई नया रोगी नहीं।
गुलाबी नगर में मिले 25 केस
जयपुर में सोमवार को 25 संक्रमित मिले हैं। इनमें आगरा रोड-2, अजमेर रोड-1, बनीपार्क-1, सिविल लाइंस-2, सी-स्कीम-1, गांधी नगर-1, जवाहर नगर-2, झोटवाड़ा-3, कोटपुतली-3, लालकोठी-1, मालवीय नगर-1, एमडी रोड-1, फागी-1, प्रताप नगर-1, शास्त्री नगर-2, टोंक रोड-1 और वैशाली नगर में 1 संक्रमित मिले। वहीं 22 जने कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए। जयपुर जिले में अब तक कुल 59380 संक्रमित हो चुके हैं और एक्टिव केस 277 है।