जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को 2112 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 30 हजार 971 तक पहुंच गया है, जबकि 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1456 हो गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से शाम 6 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक 444 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 361, पाली में 127, अलवर में 110, बीकानेर में 106, भीलवाड़ा में 100, अजमेर में 82, उदयपुर में 80, जालोर में 74, कोटा में 60, नागौर में 53, डूंगरपुर में 40, झुंझुनूं व सिरोही में 38-38, चूरू एवं दौसा में 37-37, गंगानगर में 33, धौलपुर व राजसमंद में 30-30, चित्तौड़गढ़ में 24, टोंक में 21, करौली में 20, बाड़मेर व हनुमानगढ़ में 19-19, जैसलमेर व झालावाड़ में 17-17, बूंदी में 16, बांसवाड़ा व सवाई माधोपुर में 15-15, बारां में 14, प्रतापगढ़ में 9, सीकर में 6 नए संक्रमित मिले हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में अबतक अजमेर में 6713, अलवर में 10617, बांसवाड़ा में 1191, बारां में 1275, बाड़मेर में 2699, भरतपुर में 4287, भीलवाड़ा में 3896, बीकानेर में 6314, बूंदी में 1226, चित्तौड़गढ़ में 1603, चुरू में 1695, दौसा में 1031, धौलपुर में 2860, डूंगरपुर में 1753, गंगानगर में 1367, हनुमानगढ़ में 851, जयपुर में 20658, जैसलमेर में 802, जालोर में 2336, झालावाड़ में 2373, झुंझुनूं में 1624, जोधपुर में 19510, करौली में 861, कोटा में 8905, नागौर में 3535, पाली में 5698, प्रतापगढ़ में 786, राजसमंद में 1816, सवाई माधोपुर में 874, सीकर में 4040, सिरोही में 1898, टोंक में 1256, उदयपुर में 4284 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
इसके अलावा इटली के 2 नागरिक, ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर-जैसलमेर के आर्मी कैंप में लाए गए 61 भारतीय नागरिक, बीएसएफ के 85 जवान और दूसरे राज्यों के 189 नागरिकों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 30 लाख 62 हजार 603 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 130971 पॉजिटिव और 29 लाख 29 हजार 621 नेगेटिव आए हैं, जबकि 2011 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में अब तक 109472 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 108476 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में वर्तमान में 20043 एक्टिव केस हैं।