सिकराय। सिकंदरा थाने में रविवार सुबह एक हेड कांस्टेबल हरिसिंह गुर्जर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह, सीओ मानपुर सुरेशचंद मीना सहित कई पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान ने कहा कि हेड कांस्टेबल हरिसिंह गुर्जर की शनिवार को चुनाव में ड्यूटी थी, ड्यूटी से वापस आने के बाद वे मालखाना प्रभारी के तौर पर सिकंदरा थाने में कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस बात की तहकीकात में जुटे हुए हैं कि आखिर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली क्यों मारी? फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है।