जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आरके कोठारी के खिलाफ मिल रही शिकायतों को लेकर राज्य सरकार अब सख्त हो गई है और जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। कमेटी प्रो. कोठारी के संबंध में प्राप्त हुई वित्तीय और भर्तियों में अनियमितताओं की जांच विस्तार से जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयारी करेगी। राज्यपाल सचिवालय के सचिव देबाशीष पृष्टी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए है। इसमें कहा गया है कि जांच कमेटी आगामी एक माह में कुलपति प्रो. कोठारी का पक्ष सुनने के बाद रिपोर्ट राज्यपाल को पेश करेगी।
दरअसल उच्च शिक्षा विभाग के शासन सचिव की ओर से आरयू के कुलपति प्रो. कोठारी के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच कराने के लिए एक पत्र राज्यपाल को भेजा गया था। इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए राज्यपाल की ओर से यह कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी की अध्यक्ष संभागीय आयुक्त को बनाया गया है। जबकि उच्च शिक्षा विभाग के गु्रप चार के संयुक्त शासन सचिव इस कमेटी के सदस्य बनाए गए है।
कुलपति का कर रहे थे विरोध
आरयू में पिछली सिंडीकेट के दौरान सदस्यों ने भी कुलपति का विरोध किया था। वहीं, एनएसयूआई की ओर से भी कई बार कुलपति प्रो. कोठारी को हटाने के लिए विरोध-प्रदर्शन किए गए थे। छात्रसंघ चुनावों के दौरान भी एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया ने धरना-प्रदर्शन करते हुए कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोला था। साथ ही लगातार उच्च शिक्षा मंत्री और राज्यपाल को कुलपति के संबंध में शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में अब यह जांच कमेटी गठित की गई है, जो अब कुलपति पर कार्रवाई करेगी तो उनका पद भी जा सकता है।