जयपुर। एयरपोर्ट पर कार पार्किंग की शुल्क में बदलाव किया गया है। अब 5 घंटे के 115 रुपए, 6 घंटे के लिए 125 रुपए, 7 घंटे के 135 रुपए और 7 से 24 घंटे के 255 रुपए देने होंगे। इसके अलावा बस और एसयूवी के लिए 40 रुपए देने होंगे। इन वाहनों के 2 घंटे के लिए 100 रुपए होंगे।