प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। सरकार और चिकित्सा विभाग के तमाम इंतजामों के बाद भी इस पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। प्रदेश में रविवार की सुबह 697 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69961 पहुंच गया है।
बदलते दौर में बच्चों में बढ़ती टीवी सीरियल और फिल्म देखने की ललक कई बार भारी पड़ जाती है। कई बार तो इन सीरियलों और फिल्मों की नकल करते बच्चे अपने प्राण तक गंवा बैठते हैं।
जयपुर शहर चोरों और नकबजनी की सैरगाह जैसा बनता जा रहा है। किसी भी इलाके में चोर सूने मकान की रैकी कर वारदात कर फरार हो जाते हैं। आपकी छोटी सी लापरवाही भारी नुकसान करा सकती है।
लगातार हार से निराश राजस्थान रॉयल्स को अपना कप्तान बदलने का फायदा मिला और उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को आईपीएल-12 मुकाबले में महत्वपूर्ण जीत मिल गई।