विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राज्य में ई-सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक हुक्का और इस तरह के अन्य उत्पादों की बिक्री को प्रतिबंधित किए जाने के तुरंत बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है।
राजस्थान में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही सोमवार को इसकी संख्या बढ़कर 3898 पहुंच गई, वहीं अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है।राज्य में अब तक 2253 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए हैं, जिनमें से 1993 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक जिले में ट्रैफिक पार्क स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग ने संबंधित नगरीय निकायों को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग ने संबंधित निकायों को 7 दिन में भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।