जयपुर। राजस्थान के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इस साल छात्रसंघ चुनाव 27 अगस्त को होंगे। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। छात्रसंघ चुनावों की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी, जो 28 अगस्त को परिणामों की घोषणा के साथ समाप्त होगी। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रसंघ चुनावों को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार ही करवाने के आदेश जारी किए हैं।
पिछले साल दो चरणों में हुए थे
पिछले साल राजनीतिक कार्यक्रम के चलते राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव दो चरणों में किए गए थे, लेकिन इस साल पूरे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों को 27 अगस्त को एक साथ छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है।
यह किया बदलाव
छात्रसंघ चुनाव-2019-20 में एक बड़ा बदलाव किया गया है और वो है कि इस साल जिस दिन मतदान होगा, उसी दिन परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। इस साल 27 अगस्त को मतदान और 28 अगस्त को मतगणना तथा परिणाम जारी किया जाएगा।
जारी किए दिशा-निर्देश
उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्रदेश में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान साथ ही लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार ही मतदान करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की भी पुख्ता व्यवस्था रखने के विभाग ने निर्देश दिए हैं।
चुनावी कार्यक्रम
19 अगस्त-मतदाता सूचियों का प्रकाशन सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
20 अगस्त-मतादात सूचियों पर आपत्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
20 अगस्त-मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन दोपहर 2 से 5 बजे तक
22 अगस्त-उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करना सुबह 10 से 3 बजे तक
22 अगस्त-नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियां 3 बजे से 5 बजे तक
23 अगस्त-वैध नामांकन सूची का प्रकाशन सुबह 10 बजे तक
23 अगस्त-उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
23 अगस्त-उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची 2 बजे से 5 बजे तक
27 अगस्त-मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक
28 अगस्त-सुबह 11 बजे से मतगणना, परिणाम की घोषणा और विजयी उपम्मीदवारों को शपथ दिलवाना
उच्च शिक्षण संस्थान
प्रदेश में करीब 15 से अधिक बड़े सरकारी विश्वविद्यालयों के अलावा अन्य यूनिवर्सिटीज है। 252 से अधिक सरकारी कॉलेज के अलावा निजी कॉलेजे है।
राज्य के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में करीब 30 हजार विद्यार्थी है। इसके अलावा अन्य विश्वविद्यालयों में करीब 2 लाख छात्र हैं तो सरकारी कॉलेज में करीब 5 लाख छात्र सहित करीब 7.50 लाख से अधिक स्टूडेंट्स इन चुनावों में भाग लेंगे।