चितौड़गढ़। खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि खेलों को लेकर राज्य सरकार की कथनी एवं करनी में कोई अंतर नही है। सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाडियों की पुरूस्कार राशि कई गुणा बढा दी गई है, वहीं खिलाडियों के टीए डीए भी दुगुना कर दिया गया है।
राजस्थान होईकोर्ट ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार को जेलों में बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का विचार करने की सलाह दी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने डीजी जेल से कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।
राज्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अब सिख अभ्यर्थी कड़ा, कृपाण और पगड़ी धारणकर शामिल हो सकेंगे। हालांकि इसके लिए सिख अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटा पहले केन्द्र पर पहुंचना होगा और स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे।
एक दिसम्बर, 2019 से केन्द्र सरकार के हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य होगा। इसके चलते सभी बैंकों की ब्रांच, एनएचएआई, पेटीएम और एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर फास्टैग की बिक्री हो रही है।
प्रदेशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव-2019 के नामंकन वापसी के साथ ही प्रत्याशियों की स्थिती स्पष्ट हो गई है। अब प्रत्याशियों में आमने-सामने का मुकाबला होगा।