जोधपुर। दीपावली से एक दिन पूर्व रूप चतुदर्शी को केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने पदयात्रा करते हुए शहर के भीतरी क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर दीपावली की बधाई। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे। एक भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू का वेश धारण कर शेखावत के साथ रहे और शांति का संदेश दिया। प्लास्टिक से मुक्ति का संदेश भी दिया। इस दौरान शेखावत एवं सभी जनप्रतिनिधियों का अनेक स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। जोधपुर शहर जिला के तत्वावधान मे जोधपुर सांसद व केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में गांधी की 150 वीं जयंति के उपलक्ष्य में पदयात्रा निकाली गई।
इसमें महापौर घनश्याम ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत, पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, उप महापौर देवेन्द्र सालेचा, सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास भाजपा जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता शामिल हुए। दीपावली के अवसर पर पदयात्रा भाटी सॉफ्टी से रवाना हुई। यहाँ पर जिला अद्ययक्ष जगतनारायण जोशी ने शेखावत का स्वागत किया। इसके बाद शेखावत भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा करते हुए विधायक सूर्यकान्ता व्यास के निवास स्थान के पास पहुँचे तो पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
शेखावत मार्ग में मिलने वाले बड़े बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। सिरे बाजार से त्रिपोलिया होते हुए सोजती गेट गणेश मंदिर पहुंच कर यात्रा समाप्त हुई। शेखावत का अनेक समाजों की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान प्लास्टिक मुक्ति के नारे लगाए गए और गांधी जी का वेश धारण कर कन्हैयालाल रांकावात ने शांति का संदेश दिया गया। इस दौरान जिला महामंत्री पवन आसोपा, लक्ष्मीचंद धारीवाल, राजेन्द्र बोराणा, नाथूसिंह राठौड, इन्द्रा राजपुरोहित, महेनद्र तंवर,सुरेश जोशी, अचलसिंह मेडतिया, देवेन्द्रसिंह राठौड़ दिनेश चौधरी, सहित अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।
छात्रों की कला देखकर अभिभूत हुए शेखावत
भाजपा के मीडिया प्रमुख अचलसिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखवात शाम करीब 5.30 बजे लोको रोड पहुंचे ओर छात्रों द्वारा तैयार की गई वॉल का अवलोकन किया। यंहा पर रक्षक फाउंडेशन के वरुण धनदिया ने शेखावत का स्वागत किया। रक्षक फाउंडेशन व उड़ान फाउंडेशन के तत्वावधान में सृजनंश कम्यूनिटी, कप के छात्रों व अन्य संस्थाओ द्वारा भास्कर चौराहे से जेडीए जाने वाली रोड पर रेलवे लोकों शेड की दीवार पर सामाजिक मुद्दों जैसे जल ही जीवन, बेटी बचाओ, प्लास्टिक उपयोग बंद हो स्वच्छ भारत,भारत के वीर जवानो एवं नमामि गंगे, पानी की बूंद बूंद बचाओ जैसे विषय पर शहर के कलाकारों व छात्रों द्वारा पेंटिंग का कार्य किया गया। शेखावत ने कलाकारों के इस कार्य को सराहा और उत्साह बढ़ाया। इस दौरान महापौर घनश्याम ओझा, उप महापोर देवेंद्र सालेचा राजेन्द्र बोराणा, देवेन्द्र सिंह राठौड़, अचल सिंह मेड़तिया, दिनेश चौधरी नाथू सिंह राठौड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
गम्भीर व्याधियों से पीड़ित मरीजों से मिले शेखावत
भाजपा के मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री सहायता कोष से जोधपुर मैं बोन कैंसर किडनी ट्रांस प्लांट सहित अनेक बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज कराया गया है । ऐसे ही कुछ लाभार्थी आज शेखावत के अजीत कॉलोनी स्थित निवास पहुंचे । यहां पर शेखावत ने लाभार्थियों से मुलाकात की उनको मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी। जोधपुर निवासी हमीद खान व मुमताज का 13 वर्षीय पुत्र फि रोज कैंसर से पीड़ित है, इसका इलाज शेखावत की अनुशंसा पर कराया गया है। किडनी ट्रांसप्लांट के मरीज सुरेंद्र ने भी मुलाकात की। किडनी ट्रांसप्लांट के एक मरीज अशोक जोशी शेखावत से मिलने पहुंचे । गंभीर व्याधियों से पीड़ित मरीजों ने सहयोग के लिये शेखावत का आभार जताया ओर यह भी बताया कि राजस्थान में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है।
इस कारण गंभीर व्याधियों से पीड़ित ऐसे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी ने केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना राजस्थान में लागू करवाने का आग्रह किया। भाजपा मीडिया प्रमुख अचल सिंह ने बताया कि बोन मेट्स कैंसर से पीड़ित अशोक जोशी को चिकित्सकों ने बताया कि आपको बोन डमेज है कैंसर है तो जोशी की दुनिया हिल गयी क्योंकि इसका इलाज बहुत महंगा था और आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। तब जोशी ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को बताया ओर उनसे मदद मांगी तो उन्होंने प्रधानमंत्री सहायता कोष से जोशी की इलाज में मदद करवाई, जिससे जोशी के इलाज में आसानी हुई वह इलाज करवा पाया । इस तरह ओर जोशी का जीवन पटरी पर आ पाया।