दलोट। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के रतलाम में रविवार देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग में चालक-परिचालक सहित तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक रतलाम नगर के घटला ब्रिज पर रविवार रात 2 बजे दो ट्रकों की ट¢कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई और उसमें सवार तीन लोग जिंदा जल गए, एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक खरगोन जिले के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक मिर्च लदा एक ट्रक खरगोन से अजमेर की ओर जा रहा था कि घटला ब्रिज पर सामने से आ रहे मार्बल लदे ट्रक आ टकराया। यह ट्रक जावरा से इंदौर की ओर जा रहा था। ट¢कर के बाद मिर्च लदे ट्रक में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम, नामली से फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना की वजह से घायल जलते ट्रक में ही फंसे रह गए और तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मिर्च लदे आयशर ट्रक का चालक विष्णु भास्करे निवासी बमनाला (36) और सहायक ड्राइवर रमेश जमरे निवासी धूपी (35) जिंदा जल गए। एक अन्य मृतक की पहचान करने में पुलिस जुटी है।