जयपुर। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लंदन के नेहरू सेंटर प्रवासी राजस्थानी (Rajasthan Association UK) सम्मेलन को संबोधित किया। पूनिया ने राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजस्थान को लेकर अपने विजन को रखा, जिसमें उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, व्यवसाय और रोजगार के मुद्दों पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय और राजस्थान अपनी प्रतिभा से विदेशों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं, घर से दूर रहकर भी ये लोग अपने देश को हर साल अरबों रुपये भेजते हैं, यह बड़े ही गर्व की बात है। खास बात यह भी प्रवासी भारतीय और राजस्थानी ना केवल अपने देश को कमाकर पैसा भेजते हैं, बल्कि वहां की समस्याओं को समाधान करने में भी पूरी मदद करते हैं, समय-समय पर स्वदेश जाकर अपनी सेवाएं भी देते हैं।
पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि इस मिशन से देशभर में स्वच्छता को लेकर नई क्रांति का उदय हुआ है, जो धीरे-धीरे बड़ा आकार लेती जा रही है। मोदी की अपील और विजन का असर यह है कि पिछले 5 सालों में देशभर में करीब 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ है, इससे भारत का दुनियाभर में मान-सम्मान बढ़ा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कई बार मारवाड़ी और शेखावाटी लहजे में प्रवासियों को संबोधित किया, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने कई बार तालियां बजाईं। पूनिया ने लंदन में राजस्थानियोें के इस मंच से प्रदेश को लेकर हर क्षेत्र के अपने विजन को सामने रखा, साथ ही यह भी कहा कि बेंगलुरू और गुडगांव आईटी हब बन सकते हैं तो जयपुर क्यों नहीं बन सकता?
पूनिया ने राजस्थानियों से कहा कि आपने अपने हुनर से देश-प्रदेश का नाम तो रोशन किया है ही, साथ ही आपसे मेरी अपील है कि आप राजस्थान में व्यापार, चिकित्सा, पर्यटन जैसे तमाम क्षेत्रोें में निवेश कर अपनों की सेवा करने पर भी ध्यान दें, जिससे ना केवल राजस्थान समृद्ध होगा, बल्कि राजस्थानी भी रोजगार पाकर समृद्ध होगा। बता दें कि प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम का संचालन हरेन्द्र सिंह जोधा ने किया, जिन्होंने राजस्थान के साथ जुड़ी अपनी यादों का ताजा कर राजस्थान के समृद्ध और सशक्त होने की कामना की।
वहीं, लंदन में प्रवासी राजस्थानी कुलदीप शेखावत चैनल के MA TV, जिसका विश्व के 55 देशों में प्रसारण होता है पर "एक मुलाकात" कार्यक्रम में पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया, इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृव में हर मोर्चे पर देश तेजी से तरक्की कर रहा है और राष्ट्रवाद की जड़ें भी गहरी हो रही हैं, जो सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।
पायलट ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं सतीश पूनिया को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देता हूं और राजस्थान को लेकर उनकी सोच और भविष्य के विजन को लेकर उन्होंने लंदन में जो बातें कहीं उनसे सहमत हूं, जिसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं।
लंदन में प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में मंच पर मौजूद सतीश पूनिया और सचिन पायलट
पायलट ने कहा कि हम भले ही अलग-अलग पार्टियों में हैं, लेकिन सेवा हम राजसथान और देश की मिलकर करते हैं, अगर राजनीतिक लड़ाई भी लड़ते हैं तो सिद्धांतों, नीतियों और तथ्यों पर लड़ते हैं, जो जनता की सेवा के लिए करते हैं। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से प्रदेश में आकर किसी भी क्षेत्र में निवेश करने और सेवाएं देने का स्वागत किया, जिसके लिए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आपकी पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि पूनिया ने अपने संबोधन कहा कि एक प्रसिद्ध चिकित्सक राजस्थान में जाकर समय-समय पर अपनी सेवाएं देना चाहते हैं, उनके ऐसे नेक कदम का मैं स्वागत करता हूं, जिसके लिए सरकार सहयोग करने के लिए तैयार है।