जयपुर। राजस्थान के 52 स्टेट हाईवे पर 145 टोल नाकों पर गुरुवार आधी रात को ही टोल टैक्स लगना शुरू हो गया है। राज्य सरकार के इस फैसले से निजी वाहनों पर भी स्टेट हाईवे पर भी टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया, जिसे पिछली भाजपा सरकार ने बंद कर दिया था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टेट हाईवे पर टोल नाकों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जनता के हित के लिए फैसला लिया गया है, फैसला व्यक्ति नहीं सरकार लेती है, ये फैसला कैबिनेट में सामूहिक रूप से लिया गया है।