जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की बनी प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक आज शाम 4 बजे भाजपा ऑफिस में आयोजित की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी आने की संभावना है। हालांकि अभी तक इसकी स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है। बैठक में उपचुनावों के साथ ही विधानसभा सदन में खुद की उपेक्षा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं को चिट्टी लिखकर शिकायत करने वाले करीब 20 विधायकों के मामले पर भी गंभीर चर्चा हो सकती है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया इन विधायकों के सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों और इनको पार्टी की ओर से दिए जाने वाले अवसरों की पूरी सूची रखकर अपना पक्ष प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह व सतीश पूनिया के सामने रख सकते हैं।
प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर भी चर्चा की उम्मीद
वहीं दूसरी ओर चार विधानसभा सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़, राजसमंद और वल्लभनगर विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर भाजपा की अब तक की तैयारी, क्षेत्रीय समीकरणों के मुताबिक पार्टी की आगामी रणनीति और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है। विधानसभा में बुधवार को गहलोत सरकार प्रदेश का बजट पेश कर रही है, इसमें भाजपा विपक्ष के नाते किस तरह से अपनी बात को बहस के दौरान सदन में रखेगी, इस पर भी प्रारम्भिक चर्चा होगी।