जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार रात को 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जयपुर में संभागीय आयुक्त के पद से रिटायर हुए सोमनाथ मिश्र की जगह नए संभागीय आयुक्त पर डॉ. समित शर्मा को लगाया गया है। वहीं जोधपुर में उनकी जगह डॉ. राजेश शर्मा को संभागीय आयुक्त बनाया गया है। वहीं दो जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए हैं। अलवर में नन्नूमल पहाड़िया और सवाई माधोपुर में राजेन्द्र किशन को जिला कलेक्टर लगाया गया है। जयपुर जेडीए में हृदेश कुमार शर्मा को सचिव और आलोक रंजन को राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड में एमडी का जिम्मा दिया गया है।
आईपीएस मेहरड़ा होंगे एडीजी क्राइम
आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का भी तबादला किया गया है। उन्हें एडीजी क्राइम के पद का जिम्मा दिया गया है। वे अभी एडीजी सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थे। इस पद का भी अतिरिक्त कार्यभार फिलहाल उनके पास ही रहेगा।