उदयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट के निर्देश पर संभाग व जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय कारागारों से प्रथम चरण में 240 बंदियों को उप कारागारों में शिफ्ट किया जाएगा। ये काम आज से शुरू होगा। उदियापोल स्थित केन्द्रीय कारागार में 900 बंदियों को रखने की सुविधा है, लेकिन अभी यहां पर पौने बारह सौ से अधिक अपराधी बंद है। ऐसे में इस जेल से 240 बंदियों को अन्यंत्र जेलों में शिफ्ट करने का निर्णय किया गया। इनमें से कानोड़ जेल में 10, झाड़ोल में 80, कोटड़ा में 150 को प्रथम चरण में शिफ्ट करने का निर्णय किया गया।
इसे लेकर जेल अधीक्षक सुरेन्द्रसिंह शेखावत, एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई ने अंडर ट्रायल बंदियों की सूची तैयार की। इन बंदियों को सशस्त्र सुरक्षा बलों के साथ शुक्रवार को रवाना किया जाएगा। वहीं डूंगरपुर जेल से 15 बंदियों को सलूंबर जेल में शिफ्ट करने का निर्णय किया गया है। मावली जेल फुल होने से फिलहाल वहां पर बंदी नहीं भेजे जा रहे है।