जयपुर। सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की सूचना पर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर सोमवार को 2 बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, 2 कार व 21 लाख रुपए बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (अपराध) एमएल लाठर ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सीमावर्ती जिले चित्तौड़गढ़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। इस पर टीम को रवाना किया गया। निम्बाहेड़ा में कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ तस्कर उदयलाल और हीरालाल को गिरफ्तार किया है।
यह सामग्री की जब्त
इस दौरान उदयलाल के आवास से 7 किलो 680 ग्राम अफीम, 5 क्विंटल 67 किलोग्राम डोडा चूरा, अफीम में मिलाए जाने वाले केमिकल पाउडर, कार व 8 लाख रुपए और हीरा लाल के आवास से अफीम, कार व 13 लाख रुपए मिले है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ और तस्करी में प्रयुक्त कार व नकदी जब्त कर ली है।