मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ ही आमजन को राहत प्रदान करते हुए अब रात्रिकालीन कर्फ्यू व्यवस्था को खत्म कर दिया है। गत कुछ दिनों से व्यापारी संगठनों की ओर से भी प्रदेश के 13 शहरों में रात को 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाए गए कर्फ्यू को हटाने की लगातार मांग की जा रही थी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुरू होने पर सोशल मीडिया के जरिए सभी वाहन चालकों, गैर मोटर चालित वाहन स्वामियों और आमजन से अनुरोध किया कि वे यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और अपनी तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहें।
जयपुर के 21 सेंटर्स पर कोरोना टीका करण अभियान के तहत सोमवार को दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस दौरान जयपुर के हेल्थ वर्कर्स में टीकाकरण को लेकर उत्साह का माहौल है। हालांकि ईएसआई हॉस्पिटल में हेल्थ वर्कर्स का रुझान कम होने के चलते इस सेंटर को टीकाकरण से हटा दिया गया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 10 माह से बंद स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है। सोमवार से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए। अब स्कूलों का नियमित संचालन होगा, लेकिन क्लास ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मोड पर भी चलेंगी। पहले दिन स्कूलों में आधे ही विद्यार्थी पहुंचे। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थी के स्कूल में आने के लिए अभिभावक की स्वीकृति जरूरी है, जो बच्चा स्कूल न आना चाहे, उसके लिए ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में शादियों के रजिस्ट्रेशन तथा जन्म रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रियाओं में सुधार कर इन्हें आसान बनाने का निर्णय लिया है। इससे राजस्थान में विवाह अधिनियम तथा जन्म पंजीकरण के नियमों की प्रभावी पालना सुनिश्चित की जा सकेगी। गहलोत ने इसके लिए जरूरी संशोधन करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
जालोर जिले के महेशपुरा गांव के समीप शनिवार रात्रि हुई हृदय विदारक घटना में ब्यावर के तीन लोग भी असमय काल कवलित हो गए। बस हादसे की खबर ज्यों ही ब्यावर पहुंची तो पूरे शहर सहित जैन समाज में शोक की लहर छा गई। हर कोई होनी को कोस रहा था। हर आंख नम हो गई।
प्रदेशभर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आज से खुल गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते बीती 20 मार्च 2020 से सभी स्कूल बंद थे। सरकार के आदेश के बाद आज से फिर से स्कूलों में घंटी की आवाज सुनाई दी। पहले चरण में कक्षा 9 से 12वीं तक की विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाया गया है। कुछ स्कूल सुबह 9 बजे तो ज्यादातर 9:30 बजे खुले।
पुलिस के थानों के भवन का निर्माण एक प्रक्रिया और बजट के तहत होता है, लेकिन थाने में जो फ्रिज, एसी समेत महंगे आइटम कहां से आते हैं। यह आज भी रहस्य है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर निर्देश दिया कि हर थाने में सीसीटीवी लगाए जाएं। इसके बाद पुलिस मुख्यालय की आवासन विंग ने थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। लेकिन यह आदेश थानों में ठंडे बस्ते में ही पड़ा है।
रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काईलाइट प्राईवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में चल रहे मामले में ईडी की ओर से पेश किए दो प्रार्थना पत्रों पर आज सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के न्यायाधीश पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की कोर्ट में ईडी की ओर से पेश किए प्रार्थना पत्रों पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता अपना जवाब पेश करेंगे।