ग्यारहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वीप गतिविधि के तहत दो स्टीकरों का विमोचन जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने जिले में सात नगर पालिकाओं में आगामी 28 जनवरी को होने वाले चुनाव की अंतिम तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
देश में मोदी सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक और देश के हर कोने के चहुंमुखी विकास को समर्पित की भावना को लिए भाजपा का हर स्तर का जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के विकास को समर्पित रहता है।
जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर परिषद सभागार में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजनान्तर्गत ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ कार्यक्रम जिला कलक्टर अंशदीप के मुख्य अतिथि एवं रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता राजपुरोहित सुकरलाई की अध्यक्षता में मनाया गया।
पैसा दोगुना करने का झांसा देने वाली अन्तरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए विदेशी करेंसी अमेरिकन डॉलर, पॉण्ड, दिरम के साथ पुलिस ने इस गैंग के चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग द्वारा पाली, बीकानेर, अजमेर, नागौर, जोधपुर, गुजरात, दिल्ली में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधि एवं राजस्थान क्रिकेट एसो. अध्यक्ष वैभव गहलोत ने सोजत के रामेलाव तालाब पर कांग्रेस के 40 वार्ड के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।
सोजत नगर पालिका चुनाव 2021 में मतदान के लिए अब केवल 5 दिन शेष रह गये हैं चुनावों को लेकर प्रत्याशियों द्वारा अपना सर्वस्व झौंका जा रहा है। चुनाव के क्रम मे कई परिवार दो तीन सदस्य चुनाव मैदान में उतार कर सभी को जिताने की रणनीति को अमली जामा पहना कर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करना चाहते हैं।
एएसपी डॉ. तेजपालसिंह व सीओ सिटी निशांत भारद्वाज के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी गौतम जैन मय टीम ने महिला के पास से 14.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।