नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर भाजपा समर्थित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल के उपचुनाव जीतने के साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल क्षेत्र में अपना राजनीतिक दबदबा कायम रखने में सफल रहे है।
खींवसर और मंडावा उप चुनाव की मतगणना की सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली गई है। गुरूवार को प्रात: 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक सीटों के रुझान आने लगेंगे और देर शाम तक नतीजे घोषित होंगे।
मंडावा में भाजपा की सुशीला सीगड़ा और कांग्रेस की रीटा चौधरी के बीच मुकाबला है, तो वहीं खींवसर से आरएलपी के नारायण बेनीवाल व कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा के बीच मुकाबला है
नागौर
जिले में बुधवार को करीब 10 किलोमीटर परिधि में टिड्डी दल पहुंच गया है। जिससें खरीफ की सीजन में खेत-खलिहानों में रखी फसलों को लेकर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है। वही टिड्डी दल के आने की सूचना मिलते ही कृषि विभाग के आला अधिकारी हरकत में आ गए
मेड़तासिटी
विशिष्ट न्यायालय (पोक्सो) ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी अध्यापक (प्राइवेट) को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए चार लाख रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया
लाडनूं
निकटवर्ती ग्राम मंगलपुरा में शुक्रवार दो युवकों द्वारा दो सगी बहिनों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में गंभीर घायल दोनों बहिनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जहां एक ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।