डांगावास प्रकरण मामले को लेकर फरार चल रहे 10 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई टीम द्वारा आरोपियों के घरों सहित अनेक स्थानों पर दबिश दी। वहीं गांव-गांव आरोपियों के पोस्टर चस्पा किए।
थाना क्षेत्र के दयालपुरा व ललासरी के बीच सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए डीडवाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सांभरझील में पक्षियों की मौत के बाद अब सोया प्रशासन जाग गया है व पक्षियों की मौत में लापरवाही दिखाने वाले प्रशासन ने वर्षों से झील में हो रखे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू करने का दम दिखाया है। यह बात दीगर है, कि प्रशासन इसमें कितनी ईमानदारी से कार्य करता है। आत तक हर बार प्रशासन ने सांभरझील से अतिक्रमण हटाने के नाम पर मोहनपुरा से शुरुआत की व दो-चार दिन फौरी कार्रवाई के बाद फिर वहीं ढ़ाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो जाती है।
शहर से तीन किलोमीटर दूर काला भाटा की ढाणी स्थित कीलका पैट्रोल पम्प के सामने शनिवार को तड़के साढ़े 3 बजे सड़क हादसे में 13 जनों की अकाल मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि 12 सवारियों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में दौराने इलाज मृत्यु हो गई। सभी 13 मृतकों का राजकीय चिकित्सालय कुचामनसिटी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए।
सांभरझील में परिंदों के मरने की घटना में अब कमी आई। वहीं घायल पक्षी भी स्वस्थ होने लगे हैं। स्वस्थ हुए पक्षियों को गुरुवार को यहां बनाए गए रेस्क्यू सेंटर से आईफा एवं रक्षा एनजीओ की पक्षी एंबुलेंस में रवाना किया
नागौर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को मकान का पट्टा बनाने की एवज में रिश्वत लेते ग्राम पंचायत ढींगसरा के ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायक के पति को 5 हजार रुपए की राशि लेते गिरफ्तार किया