नागौर। एनडीए के घटक दल आरएलपी से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को अमित शाह को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने दो टूक कहा कि अगर केंद्र सरकार तीनों किसान बिलों को वापस नहीं लेगी तो आरएलपी एनडीए के साथ अपने गठबंधन पर फिर से विचार करेगी। उन्होंने अपने पत्र में किसानों को दिल्ली में वार्ता के लिए उचित स्थान देने की भी मांग की। बेनीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए कृषि बिलों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन की तरफ ध्यान आकर्षित कर रहा हूं। इन बिलों को वापस लेने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।
बेनीवाल ने कहा कि भीषण सर्दी और कोरोना काल में भी किसान आंदोलन कर रहा है, जो सरकार के लिए शोभनीय नहीं है। बेनीवाल ने लिखा कि आंदोलित किसानों से वार्ता के लिए दिल्ली में उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए। उन्होंने कहा कि तीनों बिलों को वापस लेते हुए किसान हित में स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करें। इस मामले में त्वरित प्रभाव से निर्णय नहीं लिया गया तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एनडीए के साथ गठबंधन पर फिर से विचार करेगी।