नागौर। जिले के बासनी कस्बे में रविवार को एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। यहां पूर्व में 5 अप्रैल को एक कोरोना संक्रमित मिल चुका है। ऐसे में अब तक जिले के कुल 6 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार जयपुर से रविवार दोपहर 2 बजे जारी हुई रिपोर्ट में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के साथ ही हड़कंप मच गया। हालांकि बासनी में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से ही पुलिस, प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने सतर्कता बरती है और करीब 15 दिन पहले ही सभी रास्ते बंद कर दिए थे। साथ ही कर्फ्यू लगाकर डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया गया। इस दौरान करीब 86 सैम्पल लिए गए थे।
मालूम हो कि बासनी में 5 अप्रैल को जिले का पहला कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया था। इसके बाद चिकित्सा विभाग ने मरीज के परिजन और रिश्तेदारों के सैम्पल लेकर जांच करवाई लेकिन 19 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली लेकिन एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाकर घर-घर सर्वे किया और पॉजीटिव मरीज से मिलने वाले लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे। अंदेशा जताया जा रहा है कि बासनी में कोरोना पाॅिजटिव की संख्या बढ़ सकती है।