खींवसर। चम्पालाल गौड़ हत्याकांड को लेकर खींवसर में पिछले 5 दिनों से चल रहा धरना नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और अजमेर रेंज आईजी संजीव नार्जरी के बीच अंतिम दौर की वार्ता के बाद समाप्त हो गया। खींवसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एडमिन ब्लॉक में हुई अंतिम दौर की वार्ता में प्रमुख मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। रेंज आईजी, नागौर एसपी, एडिशनल एसपी ने धरना स्थल पर खींवसर थानाधिकारी को हटाने की घोषणा की।
वार्ता के बाद मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने कहा कि खींवसर थानाधिकारी को हटाया जा रहा है। वहीं अन्य मांगों पर भी सहमति बन गई है। इस दौरान बेनीवाल ने अपनी तरफ से मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। बेनीवाल ने कहा कि हम सरकार से भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए प्रस्ताव भेजेंगे। इससे पहले रालोपा सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल धरनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन से हठधर्मिता छोड़कर पीड़ित परिवार के परिजनों की मांगें मानने के लिए कहा। बेनीवाल ने कहा कि मांगें पूरी होने तक धरना समाप्त नहीं होगा।