नागौर। जैन समाज के अग्रणी संत आचार्य जयमल के 312 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में नागौर शहर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हनुमान बेनीवाल ने शिरकत की। सांसद बेनीवाल ने संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जैन समाज के संतों के त्याग और तप हमारे लिए प्रेरणा है, उनके आदर्शो से समाज सुधार हुआ है।
जयगच्छाधिपति आचार्य प्रवर पार्श्वचंद्र महाराज साहेब, प्रवचन प्रभावक डॉ. पदमचंद्र महाराज साहेब के सानिध्य में श्वेताम्बर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ, नागौर के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय जयमल जन्मोत्सव समारोह जैन दादावाड़ी में हो रहा है।