रोल। जिले के रोल थाना क्षेत्र के जिले से 10 किलोमीटर पुलिस थाने से 8 किलोमीटर सटे खेरवाड़ गाँव के सरहद पर रविवार को एक खेत में मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाधिकारी गणेशाराम मीणा के नेतृत्व में अफीम की फसल पकड़ी गई। आरोपी भूराराम (35) पुत्र भागाराम जाट द्वारा खेत में बोई गई सौंफ की फसल के बीच 29100 पौधे अफीम के बो रखे थे। जिनसे आरोपी दो बार चीरा लगाकर अफीम का दूध निकाल चुका ह,ै जिसकी कीमत लाखों रुपए की थी।
थानाधिकारी गणेशाराम मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खेरवाड़ गाँव की सरहद में किसी ने अफीम की खेती कर रखी है जिस पर टीम के साथ मौके पर पहुँच कर आरोपी आरोपी भूराराम पुत्र भागाराम को गिरफ्तार कर अफीम के 29100 पौधे बरामद कर लिए, जिनका वजन 1100 किलो है। एएनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है, जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी ने अफीम किसको आगे बेची है और कितने लोग और शामिल हैं। अफीम उगाई गई कृषि भूमि खेरवाड़ के पटवारी देवाराम के अनुसार खसरा नंबर 253/1, 273/1,274/1 वर्ष 2011 में 9 फÞरवरी को अम्बुजा सीमेंट ओद्योगिक क्षेत्र ने खरीद ली। बताया गया कि अम्बुजा को बेच चुके किसान अभी भी फसल उगा रहे है, जिसका फायदा उठाकर भूराराम पुत्र भागाराम ने अवैध ट्यूबवैल भी करवा रखी है जिसमें अवैध विधुत कनेक्शन भी लिया हुआ है। मोटी कमाई के लिए की अवैध अफीम की खेती के उसके मंसूबे पर पुलिस टीम ने पानी फेर दिया है।