गच्छीपुरा। नागौर एसपी विकास पाठक के दिशा-निर्देश पर शुक्रवार को मानव तस्करी विरोधी एवं गुमशुदा प्रकोष्ट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दूसरे राज्यों से लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर नागौर जिले में बेचकर मजदूरी व जबरन शादी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पंजाब के फरीदकोट निवासी एक व्यक्ति ने नागौर एसपी विकास पाठक, अतिरिक्त एसपी रामकुमार कस्वां, वृताधिकारी नागौर तेजपालसिंह के समक्ष पेश होकर परिवाद पेश किया कि उसकी नाबालिग पुत्री को उसके पड़ौसी मंजीत कौर, सतनाम व गंगानगर निवासी राजू मजदूरी दिलाने की बात कहकर ले गए जिसे नागौर जिले के मकराना तहसील के ग्राम हुड़िया में गिगाराम जाट को बेच दी। इस पर एसपी पाठक ने लड़की को दस्तयाब करने के लिए मानव तस्करी विरोधी एंव गुमशुदा प्रकोष्ठ के प्रभारी बंशीलाल के नेतृत्व में कांस्टेबल मुकेश विश्नोई, दिनेश चौधरी, भगवत माकल, रामनिवास आदि की टीम गठित की। प्रभारी बंशीलाल व मुकेश ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर नाबालिग को किशोरपुरा परबतसर से दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने बताया कि एक माह पूर्व उसके पड़ौसी मंजीत कौर, सतनामसिंह व गंगानगर निवासी राजू ने उसे दो अन्य लड़कियों को नागौर जिले में कपास काटने के नाम पर मजदूरी दिलाने के लिए हुड़िया गांव में लाए व दलाल गिगाराम को 1.70 लाख में बेच दी। दो लड़कियां मौका पाकर भागने में सफल हो गई। वहीं उसकी जबरन शादी जस्साराम नामक एक अधेड़ से कर दी जो 20-25 दिनों से उसके साथ दुराचार करता रहा। टीम ने पर्चे बयान के आधार पर गच्छीपुरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया व एसएचओ अब्दुल रहूफ ने नाबालिग का मेडिकल गच्छीपुरा सीएचसी में करवाकर धारा सीआपीएफ 164 के बयान दर्ज करवाकर पुर्नवास के लिए बाल कल्याण नागौर पंहुचाया। इसके बाद डेगाना डिप्टी नवीता खोखर के निर्देश पर गच्छीपुरा थानाधिकारी अब्दुल रहूफ ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर भेजी जिस पर जस्साराम व गिगाराम को ग्राम हुड़िया से गिरफ्तार कर लिया। वहीं एएसआई अयुब खान व कास्टेबल संतोष ने मंजीत कौर को फरीदकोठ से गिरप्तार कर अनुसंधान अधिकारी रहूफ के समक्ष पेश किया जिनसे पुछताछ जारी है दलाल गच्छीपुरा थाने का है हिस्ट्रीशीटर दलाल गिगाराम जाट गच्छीपुरा थाने को हिस्ट्रशीटर है जिस पर लड़कियों के खरीद-फरोख्त के करीब एक दर्जन मामले दर्ज है। वह पंजाब सहित कई राज्यो के दलालों से सर्म्पक कर बाहर से लड़किया लाकर नागौर जिले में बेचकर शादी करवाता है और बड़ी रकम वसूल करता है । टीम प्रभारी बंशीलाल व मुकेश ने बताया कि इस मामले में और भी कई सहयोगी है जिनकी जांच पड़ताल जारी है।