सांभर। वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई नागौर जिले के सांभर वाले इलाके का जायजा ले रहे हैं। मंत्री ने गुडा साल्ट (नावां) इलाके का जायजा लिया, इस दौरान उनके साथ वन विभाग के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
पिछले दिनों बिश्नोई ने सांभर लेक में पक्षियों की मौत वाले इलाकों एवं रेसक्यू सेंटर का जायजा लिया था। बता दें कि कई हजार विदैशी सैलानियों की मौत की वजह से सांभर दुनियाभर में चर्चाओं में बना हुआ है।