नागौर। जिले का बासनी कस्बा कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां रविवार को 27 पॉजिटिव सामने आए, जिसमें एक नर्स भी शामिल है। बासनी में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव की संख्या 50 पहुंच चुकी है, जबकि जिले के कुल मरीजों की संख्या 58 हो गई है। बासनी में शनिवार को भी 16 पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसके अलावा 6 मरीज लाडनूं के रहने वाले हैं, जबकि 2 अन्य महिलाएं हैं, जिसमें एक कांस्टेबल भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार बासनी व लाडनूं कस्बे में अब तक कुल 56 रोगी सामने आ चुके हैं। जिले के बासनी गांव, लाडनूं, परबतसर सहित परबतसर तहसील के मुण्डोता गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहां पर प्रशासन द्वारा जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर रविवार को प्रशासन ने रोल कस्बे को सील कर दिया। कस्बे में प्रवेश करने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए। एसडीएम के अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिष्ठान, दुकानें और लोगों का घरों से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार जिले के ईनाणा, कालियास, डिडिया, थिरोद सहित कई गांवों में मेडिकल टीमों ने लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी हैं। जिलेभर में मेडिकल टीमें सैंपल लेने का कार्य कर रही हैं। वहीं गांवों में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी करवाया जा रहा है।
यूं बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा
5 अप्रैल-बासनी में रजा मस्जिद के समीप रहने वाला पहला मरीज सामने आया।
12 अप्रैल -बासनी कस्बे के 5 नए मरीज सामने आए।
15 अप्रैल- जिले के लाडनूं कस्बे में सुनारी का काम करने वाले व्यक्ति को जयपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
16 अप्रैल-बासनी की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली।
17 अप्रैल - जिले में ईनाणा गांव की महिला कांस्टेबल पॉजिटिव। वहीं परबतसर तहसील के मूंडोता गांव की महिला पॉजिटिव पाई गई। इसी दिन लाडनूं के 4 बंगाली कारीगर कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
18 अप्रैल- जिले में 17 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें बासनी के 16 और लाडनूं का एक रोगी शाल
19 अप्रैल-बासनी के 27 मरीज पॉजिटिव हुए है। जिनमें से एक नर्स शामिल हैं। जो जिले के रुपाथल गांव की हैं, जिसका शहर के बाड़ी कुआ में रहना बताया गया हैं। वहीं बासनी निवासी एक महिला के भीलवाड़ा में पॉजिटिव होना बताया जा रहा है।
बासनी में पोस्टेड थी नर्स
बासनी में कोरोना की चपेट में आई एक नर्स के पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा महकमें में हड़कंप मच गया हैं। इस महिला नर्सिंगकर्मी के बासनी में पोस्टेड होने की जानकारी मिली है। शहर के बाड़ी कुआ क्षेत्र में रहने वाली नर्स जिले के रुपाथल गांव की बताई जा रही हैं। नर्स के पॉजिटिव की सूचना मिलते ही मेडिकल और पुलिस की टीम ने रविवार शाम को शहर के बाड़ी कुआ क्षेत्र में पहुंचकर महिला नर्स के परिजनों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया व क्षेत्र में आवागमन रोक दिया गया है। महिला नर्स का पहले से ही चिकित्सालय में क्वारेंंटाइन होने की जानकारी सामने आई है।