पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेश मामलों की परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शामिल होना उनके देश की इतिहास की सबसे बड़ी गलती थी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अरूण जेटली एक आदर्श व्यक्तित्व के उदाहरण थे।
भांकरोटा थाना के महापुरा रोड पर शराब से भरा ट्रक पकड़ा है, जिसमें अग्रेंजी शराब की सौ से ज्यादा पेटियां मिली है। शराब की कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई जा रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुवाई में वेस्टइंडीज़ दौरे का आगाज करने उतरेगी जहां वह अमेरिका के लॉडरहिल में तीन ट्वेंटी- 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी और उसका लक्ष्य विश्वकप की निराशा को पीछे छोड़ सफल शुरूआत करना रहेगा।
मैडम मेरा बेटा ठीक नहीं है, इसे इलाज तक पागलखाने में ही रखा जाए। इससे समाज को खतरा हो सकता है। कुछ ऐसा ही वाकया सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में देखने को मिला।
प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों का दिन-प्रतिदिन मोहभंग होता जा रहा है। ऐसे में संस्कृत के कोर्सेज में आवेदन करने वाले छात्र भी नाम मात्र के ही आ रहे है।
डाबी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के समीप अज्ञात महिला का शव बैग में बंद मिलने से सोमवार को क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुरुवार को मैराथन मीटिंग के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सभी गुट अपने-अपने हिसाब से मायने निकाल रहे हैं। कुछ नेता इसे मंत्रीमंडल विस्तार से जोड़ कर देख रहे हैं, तो अधिकांश नेता इसे राजनीतिक नियुक्तियों तक सीमित बता रहे हैं।
इंडिया एसएमई फोरम की ओर से अस्क्लेर्टिंग बिजनेस एक्सपो की शुरूआत की गई है। इंडिया एसएमई फॉरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि डिजिटल इंडिया में डिजिटल क्षेत्र में एसएमई के विकास के अवसर है।
प्रत्येक महीने के दूसरे गुरुवार को जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई के बाद पूंठ निवासी कमला देवी पत्नी भगवान सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का हुआ था।
भारी उद्योग एवं लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के कर-कमलों द्वारा ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिएए ई-वाहनों के चार्जिंग की सुविधा के लिए जयपुर मे रामबाग सर्विस स्टेशन पर रील द्वारा स्थापित किए गए डीसी फास्ट चार्जर डीसी.001 का लोकार्पण डॉ. एके जैन प्रबन्ध निदेशक रील व अन्य गणमान्य अथितियों व एचपीसीएल एवं रील के अधिकारियों की उपस्थिती मे किया गया।
पिछले हमारे कार्यकाल में घोषित राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार पेंशन योजना को पुन: शुरू किया जाएगा। उसी तरह पत्रकार, साहित्यकार एवं कलाकार कोष में दो करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
वैशाली नगर के चित्रकूट थाना इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े नौकर ने लूट के इरादे से गांधी पथ स्थित रिद्धीराज अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर फ्लैट में रहने वाली वृद्ध महिला को अकेली पाकर उसके ताबड़तोड़ वार कर दिए।