जयपुर। तीन दिवसीय मोंट्रोंस रनवे फैशन वीक के आखिरी दिन एक्टर व मॉडल राहुल देव और मुग्धा गोडसे ने देश-विदेश से आए नामी डिजाइनर के परिधान पहनकर रैंप वॉक किया। मोन्ट्रोस फाउंडेशन के विशाल मोन्ट्रोस ने बताया कि आगरा रोड स्थित एक रिसोर्ट में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आखिरी दिन के छह सीक्वेंस हुए, जिसमें मॉडल्स ने अपनी मनमोहक अदाओं के साथ ड्रेसेस को शोकेस किया।
इंडो-वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेसअप में रैंप पर उतरी राहुल और मुग्धा की जोड़ी को लोगों को खूब सराहा। शो में मॉडल्स ने सादिक रजा, दीपक त्रिमूर्ती, साना, रिकंल ए स्रीग्धा और अयाज सिद्दीकी के ड्रेसेस को शोकेस किया। कार्यक्रम की एंकरिंग मिस इंडिया सिमरन आहूजा ने की। वहीं शो का निर्देशन मुंबई के जाने-माने कोरियोग्राफर सुमन गुहा ने किया। विशाल मोन्ट्रोस ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद कैंसर रोगियों के लिए फंड इकट्ठा करना है।