जयपुर। ईएमसीएल स्टाइल वॉक 2021 का आयोजन रविवार को शहर के एक रिसोर्ट में किया गया। इसमें मॉडल्स के साथ क्रिकेटर रैंप पर समर पार्टी कलेक्शन को शोकेस करती हुई नजर आई। मॉडल्स ने फैशन शो में तीन सीक्वेंस में समर कलेक्शन प्रस्तुत किए। शो के पहले राउंड में सलिल कपूर ने अपने कॉकटेल कॉस्ट्यूम को प्रदर्शित किया। वहीं दूसरे राउंड में डिजाइनर विद्यार्थियों ने अपने कलेक्शन को शोकेस किया।
ग्रैंड फिनाले में डिजाइनर शार्पी सिंघवी ने पार्टीवियर लॉन्ग गाउंस और कॉकटेल ड्रेसेस का कलेक्शन शोकेस किया। इसी के साथ तीनों सिक्वेंस में ब्यूटी एक्सपर्ट जस्सी छाबड़ा ने ईयर 2021 के अपकमिंग मेकओवर ट्रेंड्स शोकेस किए। इस मौके पर शो के डायरेक्टर गौरव गौड़, आयोजक रवि यादव सहित कई लोग मौजूद थे।