जयपुर। सिंगापुर, ब्राजील, भारत, ऑस्ट्रिया सहित लगभग 20 देशों की महिलाएं ब्यूटी पैजेंट दीवालिशियस मिसेज यूनिवर्स में अपनी प्रतिभा दिखाती हुई नजर आएंगी। इस ब्यूटी पैजेंट का फिनाले इस साल सितंबर में जयपुर में होगा। टोंक रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ। इस दौरान आयोजक नरेश मदान, डायरेक्टर राकेश सबरवाल, योग आचार्य एवं एस्ट्रोलॉजर निर्मला सेवानी और अमूल्य निधि ने शो से जुड़ी जानकारी दी।
मदान ने बताया कि विवाहिता और प्लस साइज महिलाओं के लिए आयोजित होने वाला पैजेंट कोविड को देखते हुए इस साल प्रतिभागियों की तलाश ऑनलाइन माध्यम से की गई है, जिसके लिए आठ महीनों के लिए सोशल मीडिया और वेबसाइट के द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चलाया गया। जूरी द्वारा देश के कोने-कोने से पांच चेहरों को सेलेक्ट किया गया। इनमें नवी मुंबई से दीपिका रावल को ब्रांड एम्बेसडर मिसेज प्लस यूनिवर्स, औरगांबाद से अंजली कोलपोरजे को मिसेज एशिया यूनिवर्स, नवी मुंबई से सौम्या शर्मा को मिसेज अर्थ यूनिवर्स, झांसी से डॉ. प्रियंका साहू को मिसेज साउथ एशिया यूनिवर्स और अगरतला से संजुक्ता दास को मिसेज यूरो एशिया यूनिवर्स के लिए चुना गया। अब ये सभी प्रतिभागी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
दो आयु वर्ग में होगी प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता दो आयु श्रेणी 21 से 35 और 35 से 50 के अंतर्गत होगी। कॉन्टेस्ट में सभी 20 देशों से दो से तीन टाइटल होल्डर कंटेस्टेंट्स आमंत्रित की गई है, जो फिनाले में हिस्सा लेंगी। निर्मला सेवानी ने बताया कि हमारा लक्ष्य विश्वभर की विवाहिता महिलाओं को प्रोत्साहित कर एक मंच प्रदान करना है, जिससे उनमें आत्मविश्वास पैदा हो और उन्हें आंतरिक-बाहरी सौंदर्य को बढ़ाने की ओर प्रेरित किया जाए।