जयपुर। ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान 2020 की टॉप 28 फाइनलिस्ट गर्ल्स का फोटोशूट रविवार को विद्याधर बाग स्थित वंस अपोन ए टाइम एट द बाग में हुआ। इस दौरान सभी 28 फाइनलिस्ट गर्ल्स ने राजस्थान के टूरिज्म और संस्कृति को प्रमोट करने के लिए पारम्परिक परिधान में फोटोशूट करवाया। आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि ब्यूटी एक्सपर्ट दीपाली चुघ ने सभी फाइनलिस्ट का मेकअप किया। डिजाइनर संजय शर्मा के परिधान को गर्ल्स ने शोकेस किया। फोटोशूट में मिस राजस्थान की पूर्व फाइनलिस्ट मिताली कौर, अमीषा राज, अरुणा बेनीवाल सहित कई अन्य ने गर्ल्स को परफेक्ट फोटो लुक के लिए स्पेशल टिप्स दिए। गौरतलब है कि इस ब्यूटी पैजेंट में पहुंची टॉप 28 फाइनलिस्ट की आगामी एक माह तक अनेक कार्यक्रमों के द्वारा ग्रूम किया जाएगा।