जयपुर। ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान-2020 के फिनाले वीक के दूसरे दिन मंगलवार को जुम्बा सेशन के साथ इवेंट गुरु अरशद हुसैन की कम्युनिकेशन स्किल्स व यतीन्द्र नेगी की टेबल अत्तिकैट्स के साथ ग्रूमिंग और ट्रेनिंग क्लासेज हुई। फिनाले वीक में मिस राजस्थान 2017 सिमरन शर्मा और कोरियोग्राफर शाहरुख खान ने टॉप-28 फाइनलिस्ट्स प्रतिभागियों को जुम्बा कराकर फिटनेस रहने की टिप्स दिए। आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि दूसरे सेशन में अरशद हुसैन ने मोटिवेशन कम्युनिकेशन स्किल्स से फाइनलिस्ट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि हर गर्ल में एक क्वालिटी होती है। उसी क्वालिटी को आपको पहचानकर इस ब्यूटी पैजेंट को जीतने के लिए खुद पर भरोसा करना होगा।