जयपुर। फेसप्रो मिस आइकॉनिक राजस्थान की टॉप 28 फाइनलिस्ट का फोटोशूट बुधवार को जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में हुआ। राजस्थान के अलग-अलग शहरों से आई 600 से भी अधिक एंट्रीज में से चुनी हुई टॉप 28 फाइनलिस्ट इस ब्यूटी पैजेंट के फिनाले वीक में क्राउन के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगी। फाउंडर चेयरमैन रवि शर्मा ने बताया कि इंडियाज गॉट टैलेंट व डांस इंडिया डांस के संजय ढाका फाइनलिस्ट को जुंबा के साथ-साथ फिटनेस के मंत्र देंगे। ‘मैं भी विजेता’ थीम पर आयोजित हो रहे इस ब्यूटी पेजेंट के फिनाले को सिद्धि जौहरी, मिसेज इंडिया श्वेता मोदी, अनीशा सिंह और निकिता राठौड़ फाइनलिस्ट को जज करेंगे। आयोजक मुकेश सैनी और उत्तम शर्मा ने बताया कि इस बार 15 दिन की खास ग्रूमिंग में सभी फाइनलिस्ट को रनवे वॉक, फिटनेस, ब्यूटी-सेंस, फोटोग्राफी कम्युनिकेशन, सोशल वेल्यूज आदि के खास सेशन होंगे।