जयपुर। ब्यूटी पैजेंट मिस आइकोनिक राजस्थान के ऑडिशन कोविड गाइडलाइन के साथ रविवार को राजापार्क स्थित एक फैशन एकेडमी में संपन्न हुए। आयोजक रवि शर्मा ने बताया कि ‘मैं भी विजेता’ थीम पर आयोजित इस ऑडिशन में करीब तीन सौ से ज्यादा गर्ल्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपने एटीट्यूड, कम्युनिकेशन स्किल, कैटवॉक, सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ जजेज को इम्प्रेस करने का प्रयास किया। सभी प्रतिभागियों को जूरी पैनल में निकिता राठौड़, सीप शर्मा, उत्तम शर्मा और मुकेश सैनी ने उनके पहनावे रनवे पोजिंग व कॉन्फिडेंस के आधार पर परखा। इस ब्यूटी पेजेंट में राज्य स्तर पर अलग-अलग कई शहरों में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन ऑडिशन आयोजित करेगा। प्रतियोगिता का फिनाले फरवरी में कराया जाएगा।