जयपुर। एलीट मिस राजस्थान का फिनाले रविवार को अजमेर रोड स्थित एक रिसोर्ट में हुआ, जिसमें जयपुर की ईशा अग्रवाल ने इस ब्यूटी पैजेंट का ताज जीता। वहीं फर्स्ट रनरअप दिविजा गंभीर और सैकंड रनरअप रिया सैन रही। इस दौरान एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़, अनिल भट्टर, यशील पंडेल, रवि झंवर, अनूप राठौड़, आयुष विजय, अजित सोनी और कुनाल शर्मा के साथ मेंटर विशाल स्वामी ने सभी टॉप कंटेस्टेंट्स को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
4 डिजाइनर सीक्वेंस राउंड में हुए कार्यक्रम में पहले राउंड में जयपुर के डिजाइनर हर्षद पाहुजा के कलेक्शन को शोकेस किया। जहां सभी 30 फाइनलिस्ट्स ने इंडो-वेस्टर्न परिधानों को शोकेस किया। वहीं दूसरे राउंड में फैशन डिजाइनर वर्षा जांगिड़ के कलेक्शन और तीसरा मल्टी डिजाइनर राउंड था, जिसमें राजस्थान के टॉप 15 फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, मोनिका बोहरा, आशना वासवानी, मोहित फ्लोड, करण विग ने अपने कलेक्शन प्रदर्शित किए। शो के आखरी राउंड में सेलेक्ट की गई टॉप 15 गर्ल्स ने डिजाइनर हीना बलानी के कलेक्शन में रैम्पवॉक किया। जजेज ने मॉडल्स के टैलेंट, कॉन्फिडेंस, इंटेलिजेंस और इंट्रोडक्शन को देखते हुए टॉप 3 की घोषणा की।