जयपुर। ब्यूटी पैजेंट मिस्टर, मिस एंड मिसेज आइकॉन इंडिया-2021 के ऑडिशन मानसरोवर स्थित एक होटल में आयोजित हुए। ऑडिशन में प्रदेशभर से करीब 50 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। शो के कोरियोग्राफर अंकित ने बताया कि ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से जजेस को काफी प्रभावित किया। वहीं आयोजक समर्थ बंसल और नीरज पोपली ने बताया कि ऑडिशन में जज द्वारा चयन किए गए प्रतिभागी प्रतियोगिता के फिनाले में खिताब की दावेदारी पेश करेंगे। जयपुर ऑडिशन के बाद इस प्रतियोगिता के ऑडिशन देश के अन्य शहरों में भी होंगे। इसके बाद चार मार्च को जयपुर में ही प्रतियोगिता का फिनाले आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को टीवी सीरियल, वेब सीरीज सहित मॉडलिंग के क्षेत्र में काम दिया जाएगा।