जयपुर। पूरे विश्व में 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। देश-विदेश में इसी महीने सैकड़ों चर्चाएं और संगोष्ठियां आयोजित की जाती हैं, जहां महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात होती है। फिर भी कई ऐसे मुद्दे हैं जो आज भी महिलाओं से कोसो दूर हैं या यो कहें कि वो आज भी अनसुने, अनकहे व पूरी तरह से नजरअंदाज हैं। यह कहना है 'पैड वुमन ऑफ राजस्थान' कही जाने वाली भारती सिंह चौहान का। उनका कहना है कि अब समाज और प्रबुद्धजनों को महिलाओं के इस एक बेहद संवेदनशील मुद्दें मासिक धर्म या माहवारी को पहली प्राथमिकता दी जाए और इस पर खुल कर विभिन्न मंचों पर बातचीत की जाए। इसी विषय को लेकर पिछले 7 साल से राज्यभर के अलग-अलग जिलों में इसके लिए काम कर रही हूं। भारती का कहना है कि माहवारी पर बात ये आज की बात नहीं ये हमारे पुराने जमाने से चली आ रही सामाजिक पारम्परिक समस्या है।
14 हजार से अधिक को दे चुकी हैं ट्रेनिंग
भारती सिंह चौहान पिछले 7 सालों से राजस्थान के 9 जिलों के 30 गावों में 135 कार्यशालाओं के माध्यम से शहरी और ग्रामीण परिवेश की जरूरतमंद किशोरियों और महिलाओं को सुरक्षित माहवारी प्रबंधन के लिए शिक्षित और जागरूक कर चुकी हैं। साथ ही उन्हें नि:शुल्क सेनेटरी पैड भी उपलब्ध करवाएं हैं। क्लॉथ रियूसेबल सैनिटरी पैड पर आने से पहले भारती सिंह चौहान की संस्था ने महिलाओं और किशोरियों को अब तक करीब एक लाख 36 हजार डिस्पोजेबल सेनेटरी पैड नि:शुल्क बांटे हैं। इसके अतिरिक्त भारती अपनी संस्था के माध्यम से शहरी और ग्रामीण जरूरतमंद 14,073 किशोरियों और महिलाओं को पर्सनल हाइजीन और मेंस्टरेशन हाइजीन पर ट्रेनिंग दे चुकी हैं।
36 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित
'पैड वुमन ऑफ राजस्थान' भारती सिंह सोशल एक्टिविस्ट और सोशल इंटरप्रेन्योर, पर्यावरणविद् के साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है। भारती का उद्देश्य महिला शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और सतत आजीविक के साथ इनका सर्वांगीण विकास करना और महिलाओं में आत्मनिर्भरता और जागरुकता पैदा करना हैं। उन्हें अपने सामाजिक कार्यों के लिए 36 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी सम्मानित कर चुके हैं। हाल ही में भारती सिंह चौहान को अमेरिका के सेनफ्रांसिस्को में फेसबुक मुख्यालय में ‘टेल हर स्टोरी’ कांटेस्ट में साउथ एशिया से अकेली भारतीय महिला होने पर सम्मान मिला। फेसबुक जल्दी ही उनकी कहानी पर एक फिल्म बनाएगा।