जयपुर। बीत रहे 2019 में देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में राजस्थान के कई होनहारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पिछले सालों के मुकाबले प्रदेश से टॉप आने वाले विद्यार्थियों के आंकड़े भी काफी बढ़े हैं। ऐसे में आने वाला समय प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए और भी बेहतर होने वाला है। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2018 में पहले स्थान पर जयपुर के कनिष्क कटारिया रहे। जबकि दूसरे नंबर पर भी राजस्थान के ही अक्षत जैन रहे हैं। कनिष्क के पिता सांवरमल भी स्वयं अधिकारी हैं। कनिष्क कटारिया ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया है। उन्होंने इस परीक्षा में गणित विषय चुना था। यह उनका पसंदीदा विषय है।
नीट में रहा दबदबा
राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में राज्य के नलिन खंडेलवाल अव्वल आए। नलिन ने 720 अंकों में से 701 अंक हासिल करते हुए 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट में टॉप किया। टॉपर नलिन के परिजन भी डॉक्टर हैं। नीट परीक्षा में इस साल 7 लाख 97 हजार 042 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। इसमें प्रदेश का रिजल्ट सबसे शानदार रहा। टॉप 50 की लिस्ट में 6 स्टूडेंट्स राजस्थान के रहे। इस साल एनटीए नीट परीक्षा में 14 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
लॉ एग्जाम में बजा डंका
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी-2019) का रिजल्ट जब घोषित किया तो प्रदेश के लाल ने इसमें भी कमाल कर दिखाया। परीक्षा में जयपुर के सौम्य सिंह ने ऑल इंडिया में टॉप किया था। इस एग्जाम का आयोजन 5 मई को किया गया था। एनएलयू दिल्ली की 80 सीटों के लिए जयपुर के दो हजार स्टूडेंट्स सहित देशभर से करीब 19 हजार कैंडिडेट्स अपीयर हुए थे। इस परीक्षा में राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आरडी गुर्जर के पुत्र सौम्य ने ऑल इंडिया पहली रैंकिंग हासिल की। वह प्रवेश परीक्षा क्लैट में भी अव्वल रहे। यहां लगातार तीसरे साल जयपुर के विद्यार्थी ने क्लैट में बाजी मारी। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में सौम्य ने ऑल इंडिया टॉप किया है। सौम्य ने 199 में से 177.25 मार्क्स हासिल किया। क्लैट के जरिए 21 एनएलयू में दाखिला लिया जाता हैं। इस साल इस परीक्षा में 65 हजार विद्यार्थी बैठे थे।
पहली ऑल इंडिया रैंक राज्य के नाम
सीएस प्रोफेशनल न्यू सिलेबस की परीक्षा में स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया। इसमें जयपुर की कृति खंडेलवाल ने पूरे देश में टॉप किया। वहीं हर्षा ने दूसरा स्थान और रुपल गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही जयपुर से टॉप 10 मेरिट में 5 स्थानों पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के तीन स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया मेरिट में स्थान हासिल किया। इसके अलावा अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में भी राजस्थान के छात्र-छात्राओं की बेहतर परफॉर्मेंस रही।